DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

चंदवा एवं सपना सिनेमा के समीप दुकानों को किया गया सील| / दुकानदारो / खरीददारों के लिए आवश्यक सूचना |

आरा /भोजपुर | आज मार्च को अनुमंडल पदाधिकारी आरा द्वारा आरा शहर के चंदवा एवं सपना सिनेमा के समीप स्थित हार्डवेयर, पेंट, सीमेंट छड़, खैनी व पान के होलसेल, स्पेयर पार्ट्स के दुकानों को सील किया गया।

उक्त कार्रवाई जिला में व्याप्त लॉक डाउन को सुनिश्चित करवाने को लेकर की गई।दुकानदारों से PR बांड भी भरवाया गया

जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा द्वारा आज पुनः भोजपुर के चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ बैठक की गई जिसमें सदस्यों द्वारा बताया गया कि खाद्य सामग्री की कोई कमी नही होगी एवम उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

सदस्यो ने कहा कि जिला में लॉक डाउन को प्रभावी बनाने के लिए वे दुकानदारों से अनुरोध करेंगे कि सुबह 5 बजे से 10 बजे तक एवम शाम में 4 बजे से 7 बजे तक राशन दुकानों को खोलें ताकि एक ही समय मे खरीददारों की भीड़ को रोक जा सके।