खेग्रामस के जिला सम्मेलन के लिए ग्राम-बलिगाँव में जनता मीटिंग हुई।
जिसमें लिए गया निर्णय के मुताबिक आगामी
15 अक्टूबर 23 को राम दहिन मिश्र उच्च विद्यालय, गड़हनी में होगा अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) का जिला सम्मेलन ।
प्रमुख नेताओं में भाकपा माले केंद्रीय कमिटी सदस्य कॉमरेड मनोज मंज़िल,विकास कुमार ,विकास मल्होत्रा , विकास छोटे ,शिवलखन राम,मोना देवी रामेश्वर राम सहित सैकड़ो जनता मौजूद रही।