58 लाख रुपये की लागत से एनटीपीसी ने किया बेलाउर सूर्य मंदिर’ एवं ‘कलेक्ट्रेट’ छठ घाट पर 8 हाई मास्ट लाइट का निर्माण
3 लाख से अधिक छठ व्रतियों को होगी सुविधा
– 22 अक्टूबर 2022 को चार हाइ मास्ट लाइट का किया था लोकार्पण जिसकी कुल लागत 29.40 लाख रुपये थी।
आरा/बिहार। केंद्रीय मंत्री (विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा) आर. के. सिंह ने शनिवार (दिनांक: 18 नवंबर, 2023) को एनटीपीसी के नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत आरा में ‘8 हाई मास्ट लाइट’ का लोकार्पण किया।
माननीय मंत्री एवं सह सांसद आरा ने लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा की सूर्य मंदिर में हाई मास्ट लाइट का लोकार्पण का इससे शुभ दिन नहीं हो सकता। छठ महापर्व को मद्देनजर रखते हुए एवं आस्थाओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए आठ हाई मास्ट लाइट्स का लोकार्पण किया गया है, जो ‘बेलाउर सूर्य मंदिर घाट’ एवं ‘कलेक्ट्रेट छठ घाट’ पर स्थापित किए गए हैं। यह समर्थन और सुविधा का प्रतीक है ताकि आप सभी छठ पूजा के अद्भूत महौत्सव को सुरक्षित और प्रकाश के साथ मनाने में सक्षम हों। इस पवित्र अवसर पर, हम सभी सदस्यों को सुख-शांति और समृद्धि की कामना करते हैं, और हम इस नए प्रकाश के साथ नए यात्रा का आरंभ करते हैं। और आरा का विकास यात्रा इससे और मजबूत होगा एवं आने वाले दिनों में अनवरत जारी रहेगा।
एनटीपीसी के नैगम सामाजिक दायित्व के तहत कुल 58 लाख रुपये की लागत से आरा के ‘बेलाउर सूर्य मंदिर घाट’ एवं ‘कलेक्ट्रेट छठ घाट’ में आठ हाई मास्ट लाइट का निर्माण कार्य संपन्न किया गया.
गौरतलब है कि पिछले वर्ष 22 अक्टूबर 2022 को आरा वासियों द्वारा छठ घाट के बड़े आकार के वजह से चार अतिरिक्त हाई मास्ट लाइट की माँग की गई थी। और इसी कड़ी में माननीय मंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन एवं एनटीपीसी के नैगम सामाजिक दायित्व के तहत, नव-निर्मित चार हाई मास्ट लाइट का ससमय पर निर्माण कार्य पूरा हुआ है, जिसकी कुल लागत 29 लाख रुपए है।
इस अवसर पर एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक सुदीप नाग, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) समिरन सिन्हा रे, सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहें एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि गण और दोनों छठ घाट के संचालन समिति के तमाम सदस्य सहित छठ व्रती, श्रद्धालु गण और बड़ी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित रहें।