【मुकेश सिंह जैतेश】
भोजपुर/उदवंतनगर-:जिले के उदवंतनगर प्रखंड स्थित सोनपुरा पंचायत के गडहां गांव में कृष्ण कला केन्द्र गरहां के तत्वावधान में गोवर्द्धन पूजा का आयोजन अत्यंत धूमधाम एवं हर्षोल्लास से किया गया।इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा भव्य दुगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि भूषण यादव ने फीता काटकर किया।भव्य दुगोला कार्यक्रम में भोजपुरी के विख्यात व्यास रमाशंकर यादव और कमलबास कुंवर व्यास के बीच शानदार मुकाबला हुआ।रात्रि पहर में आयोजित उक्त कार्यक्रम में पूजा समिति के अध्यक्ष राजेश यादव,मुख्य सचेतक प्रफुल रंजन यादव,कोषाध्यक्ष डॉ सुमन यादव,पंचायत समिति सदस्य अर्जुन यादव,पैक्स अध्यक्ष बिपिन कुमार,सचिव नंदू यादव सहित चंदन यादव,रंगबहादुर यादव,सतेंद्र यादव,सूबेदार शंकर प्रसाद आदि ने आगत अतिथियों एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं फुल माला से स्वागत कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने पूरी रात भव्य दुगोला कार्यक्रम का का आनंद उठाया।आमंत्रित व्यास रामाशंकर यादव एवं कमल कुंवर व्यास ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र का वर्णन गायन के माध्यम से करके दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम को अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में सफल बनाने में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीण जनता एवं युवाओं की भूमिका सराहनीय रहीं।