आरा/बिहार| कायस्थ क्रांतिकारी विचार मंच के बैनर तले मंगलम उत्सव पैलेस में एक बैठक
जिला सचिव सचिन सिन्हा की अध्यक्षता में हुई जिसमें आरा जिला बार एसोसिएशन में एकाउंटेंट के पद पर जीतने वाले चित्रांश रवि सिन्हा जी का अभिनंदन कर स्वागत किया गया।
इसे कायस्थ समाज के लिए एक क्रांति का सूचक बताते हुए चित्रांश रवि सिन्हा ने सम्पूर्ण चित्रांश समाज का विजय बताया।
बैठक को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष श्री सचिदानंद सहाय ने सम्बोधित करते हुए कहा की इस विजय से कायस्थ समाज की नेतृत्व क्षमता आगे लाने में बहुत बड़ी भूमिका होनेवाली है।इस बैठक में चित्रांश श्री अभय श्रीवास्तवक(कोषाध्यक्ष), श्री मनोज श्रीवास्तव (संयुक्त सचिव), श्री विमलेश श्रीवास्तव (बुल्गानी ),श्री मनोज श्रीवास्तव, श्री अमीत श्रीवास्तव, श्री सुधीर श्रीवास्तव, श्री चंदन शरण, श्री मुकेश कुमार सिन्हा (प्रत्याशी,बार काउंसिल,आरा),श्री रंजीत श्रीवास्तव (आरा महानगर सचिव), श्री संजय सहाय,वैशाली जिला प्रभारी,बीजेपी, श्री सपन कुमार श्रीवास्तव (संयुक्त सचिव, ग्रामीण), मनजी कुमार लाल , श्री निर्भय नारायण श्रीवास्तव आदि सैकड़ों चित्रांश इस बैठक में शामिल हुए।