Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

एक अच्छे लेखक,पत्रकार, समाजसेवी और अच्छे व्यक्तित्व के व्यक्ति हैं “भीम सिंह भावेश ” AARA/BHOJPUR

 रविवार को प्रधानमंत्री  के मन की बात कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री जी द्वारा वरिष्ठ पत्रकार सह समाजसेवी ‘भीम स़िह भवेश’  की कृतियो की चर्चा से भाजपा नेताओं सहित जिले के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हे बधाई दी।

बिहार के कर्मठ पत्रकार भीम सिंह भावेश 

रविवार को ‘प्रधानमंत्री के मन की बात’ के 110 वें संस्करण  मे भोजपुर जिला के जाने -माने वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता भीम सिंह भवेश जी के मुसहर समाज मे किए गए कार्यो की सराहना की गई। मन की बात को सुनते हुए भोजपुर जिला के राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ता सहित जनता ने जब भीम सिंह भवेश का नाम प्रधानमंत्री जी के मुँह से सुना तब सभी लोगो के बीच खुशी और उत्साह से मन गर्वित हो गया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा समाज के नीचले पायदान के दबे-कुचले जाति मुसहर समाज के उत्थान मे भवेश जी का महत्वपूर्ण योगदान को देश की जनता के सामने बताया।

प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम मे भीम सिंह भवेश जी का नाम और कृतियो की चर्चा प्रधानमंत्री जी द्वारा किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हे बधाई और शुभकामनाएं दी। जिलाध्यक्ष दुर्गा राज,ई.धीरेन्द्र सिंह,विजय सिंह,डाँ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी, संजय कुमार सिंह,प्रेम पंकज ललन,रामदिनेश यादव,कौशल यादव,मीरा यादव,उदय प्रताप स़िह,अखिलानंद ओझा,राजेन्द्र तिवारी, कौशल विद्यार्थी, हरेन्द्र पांडेय,सूर्यभान स़िह आदि सेकड़ो नेताओं ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात का 110वें एपीसोड भोजपुर जिला के लिए गर्व की बात है। पहली बार भोजपुर जिला से किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा उक्त कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री जी द्वारा हुआ है।यह हमारे लिए खुशी की बात है। भीम सिंह भवेश जिला के जाने-माने पत्रकार के साथ अपने सामाजिक कार्यो से हमेशा लोगो को ध्यान आकर्षित करते रहते है।वे एक अच्छे लेखक,पत्रकार, समाजसेवी और अच्छे व्यक्तित्व के व्यक्ति है। भाजपा नेताओं ने बधाई देते हुए कहा कि आपके कारण आज भोजपुर जिला का नाम पूरे देश मे पहुंचा है।आपके द्वारा मुसहर समाज के लिए किए गए कार्य जिसमे उनकी पढाई के साथ,रहन-सहन,खेल के प्रति जागरूक और सबसे बड़ी बात उस समाज को विकास के मुख्य धारा से जोड़ने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।आपकी जितनी भी सराहना की जाए कम है।आप हम सभी के लिए आदर्श है और आप को हार्दिक बधाई।