Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
भाकपा माले

इजरायल द्वारा फिलिस्तीन पर हमले व जारी जनसंहार के खिलाफ वामदलों ने आरा में निकाला विरोध मार्च।

आरा/बिहार। फिलिस्तीन में बच्चों,महिलाओं समेत नागरिकों के जनसंहार पर तत्काल रोक लगाओ,मोदी सरकार इजरायल का समर्थन बंद करे और युद्ध पर रोक लगाने का समर्थन करे नारों के साथ फिलिस्तीन की जनता के साथ एकजुटता के साथ वाम संगठनों द्वारा आरा में निकाला विरोध मार्च।
वामदलों ने भाकपा-माले फिलिस्तीन में बच्चों,महिलाओं समेत हजारों नागरिकों के जारी जनसंहार पर तत्काल रोक लगाने की मांग के साथ देशव्यापी विरोध के आह्वान पर रेलवे पूर्वी आरा से विरोध मार्च निकालकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते से आरा रेलवे स्टेशन तक पहुंचा और उसके बाद सभा में तब्दील हो गया!सभा का संचालन भाकपा-माले नगर सचिव दिलराज प्रीतम ने किया!सभा को संबोधित वाम दलों के नेताओं ने कहा कि फिलिस्तीन की जनता के साथ एकजुटता प्रदर्शित की इजराइल द्वारा फिलिस्तीन पर बमबारी करते हुए एक माह बीत चुका है और इजराइली सेना ने बेशर्मी से अस्पतालों, रिहायशी इलाकों, घरों पर हमला करके हजारों नागरिकों को मार डाला है, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं!
अमेरिकी साम्राज्यवाद के इजराइल के साथ गठजोड़ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए मांग की गई कि अमेरिका को तत्काल युद्धविराम सुनिश्चित करना चाहिए और फिलिस्तीनी जनसंहार के लिए इजरायली रक्षा बलों को वित्तपोषण,हथियार और समर्थन देना बंद करना चाहिए।
वामदलों ने यह भी मांग की कि,मोदी सरकार अमेरिका-इजरायल द्वारा फिलिस्तीनियों के जनसंहार को बढ़ावा देना और इजराइल का समर्थन बंद और‌ अंतराष्ट्रीय स्तर पर तत्काल रोक लगाने की मांग करे!विरोध मार्च में भाकपा-माले केंद्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव,सीपीएम के पूर्व जिला सचिव शिवकेश्वर राय,भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी,इंनौस राज्य सचिव शिवप्रकाश रंजन,आइसा राज्य सचिव शब्बीर कुमार,जिला कमेटी सदस्य,नंदजी राम,जिला कमेटी सदस्य भोला यादव, गोपाल प्रसाद, अमित कुमार बंटी, अभय कुशवाहा, विशाल कुमार, ललन यादव, रौशन कुशवाहा, चंदेश्वर राम,सुरेश सिंह,संतोष कुमार, योगेन्द्र राम, जनार्दन राम, शिवगोविंद राम, कृष्णरंजन गुप्ता, लव कुमार, सीपीएम के अशोक शास्त्री, जसमुद्दीन अंसारी, प्रमोद राय, भोदा यादव, आशानंद यादव, प्रमोद रजक शामिल थे।