Biharभाकपा माले

इंडिया गठबंधन समर्थित CPI प्रत्याशी सुदामा प्रसाद को झंडा पर तीन तारा छाप पर बटन दबाकर जीतने को लेकर जनसंपर्क तेज |

आरा/भोजोपुर| नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 बाबू बाजार जहाजी कोडी ग न्यू एरिया बाबू बाजार बड़ी मठिया सहेली सिंगार गली के इलाकों महादेव रोड के इलाकों में घर-घर दुकान नारा लगाते हुए जनसंपर्क चलकर मतदाता बंधुओ से सीपीआई एमएल प्रत्याशी कां सुदामा प्रसाद को बदलाव व विकास के लिए झंडा पर तीन तारा पर बटन दबाने कर भारी मतों से जीतने की अपील की बाबू बाजार आरा में भोजपुर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष हकीम प्रसाद को प्रचा देकर सुदामा प्रसाद को झंडा पर तीन धरा पर बटन दबाकर जीतने की अपील की गई|

जनसंपर्क को संबोधित करते हुए सीपीआईएमएल नेता नेता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी ने अपील की रोजगार विकास संविधान लोकतंत्र के लिए तीन नंबर पर झंडा पर तीन तारा पर बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाकर आरा का विकास का एक नारा तीन नंबर पर झंडा पर तीन तारा नोटबंदी जीएसटी ऑनलाइन व्यापार मॉल संस्कृति के चलते व्यापारी बादहाल है आमिर परस्त मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ छोटे मझौली वसाईयों को आगे आना होगा और इंडिया गठबंधन समर्थित आरा लोकसभा के प्रत्याशी कां सुदामा प्रसाद को झंडा पर तीन तारा पर बटन दबाकर भारी मतों से विजय दिलाना होगा

आरा के नागरिक सुविधा बाहल करने हेतु धारा के नगर निगम के मास्टर प्लान को लागू करने के लिए क सुदामा प्रसाद को झंडा पर तीन धरा पर बटन दबाकर भारी मतों से विजय बना रहे

जनसंपर्क अभियान में शामिल प्रमुख इंडिया गठबंधन के लोगों में भाकपा माले नेता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी, राजद से प्रदेशस प्रवक्ता वैश्य राज गौरव उर्फ़ टाइगर व जिला आपदा प्रकोष्ट के अध्यक्ष सोहेल खान, आम आदमी पार्टी के नेता कृष्ण मोहन ठाकुर अधिवक्ता ललू कुमार पार्षद प्रतिनिधि गणेश गुप्ता मनोज गुप्ता अंकित नटराज गोलू गुप्ता राहुल नटराज विकास गुप्ता बैजू रामचंद्रवंशी गुड्डू रजक, बाबु चंद्रवंशी प्रमुख रूप से शामिल थे|