DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

आरा सांसद सह ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह का बड़ा एलान।


कोईलवर पुल के समानांतर बन रहे पुल का नाम होगा डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह सेतु।

भोजपुर/आरा/बसंतपुर-स्थानीय सांसद सह ऊर्जा राज्यमंत्री आरके सिंह ने बड़ा एलान किया है।महान गणितज्ञ स्व. वशिष्ठ नारायण को श्रद्धांजलि देने उनके घर मंत्री आरके सिंह ने पहुँचे जहाँ उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कोइलवर पुल के समानांतर बन रहे सिक्स लेन पुल का नामकरण महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के नाम पर करने का एलान करते हुए कहा कि कोईलवर पुल के समानांतर बन रहे नए पुल का नाम डॉक्टर वशिष्ठ नारायण सिंह सेतु होगा।

सांसद सह मंत्री आरके सिंह दिल्ली से आज वशिष्ठ बाबू के गांव बसंतपुर पहुंचे थे ।परिजनों,ग्रामीणों,उपस्थित जनसमूह सहित मीडिया के सामने आरके सिंह ने यह घोषणा करते हुए कहा कि वो आदर्श ग्राम योजना के तहत इस बार डॉ.वशिष्ठ नारायण सिंह के पैतृक गांव बसंतपुर को गोद लेंगे।

इस दौरान उन्होंने बसंतपुर में पुस्तकालय निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू किए जाने का आश्वासन दिया।विश्व विख्यात गणितज्ञ को भारत रत्न दिए जाने का समर्थन करते हुए कहा कि बहुत जल्द सांसदों की एक टीम महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री जी से मिलेगी ताकि वशिष्ठ बाबू को भारत रत्न से अलंकृत किया जा सके।

(मुकेश सिंह जैतेश)