आरा/बिहार। भोजपुर जिला में लगभग हर रोज कही न कही एक बड़ी वारदात से सामना होही जाता है। आज आरा में फिर एक हत्या।
आपको बता दें कि आरा के अंबेडकर कॉलोनी मोती टोला में बेखौफ बदमाशों ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर एoएसoपीo हिमांशु प्रवीण जांच में जुट गए है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना जिले के टाउन थाना अंतर्गत है मोती तोला निवासी स्वर्गीय महेंद्र यादव के पुत्र (मृतक का नाम शुशील यादव) उम्र करीब 32 वर्ष बताया गया है।
भाई सुधीर यादव के बताये अनुसार इस घटना को अंजाम देने वालो में जेल में बंद धनजीव यादव की हाथ है , 6 माह पूर्व भी मृतक शुशील यादव को दो गोली मारी गई थी। गोली लगने के बाद पटना में बेतार इलाज के बाद जान बची थी।
भाई ने संका जताया है कि इस बार भी जेल में बंद धनजीव यादव की हाथ हो सकता है।