Hindi News, हिंदी न्यूज़, Latest Hindi News, हिंदी ख़बरें , Breaking Hindi News,
Bihar

आप मेरे मित्र है, दोस्त है, दुख- सुख के सहभागी है, समर्थक है, शुभचिंतक है, पथप्रदर्शक है आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं , हार्दिक बधाई, के साथ सबसे अहम है भाई दिनेश का यह संदेश। जरूर पढ़ें।

आप मेरे मित्र है, दोस्त है, दुख- सुख के सहभागी है, समर्थक है, शुभचिंतक है, पथप्रदर्शक है आपको और आपके परिवार को  दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं , हार्दिक बधाई, नव ज्योति की तरह आपके जीवन में सुख, समृद्धि एवं यश की प्राप्ति हो यह मैं भगवान से प्राथना करता हु।
दीपावली का पर्व अंधकार को हटा कर  प्रकाश लाने वाला है , दीपावली का पर्व असत्य पर सत्य का विजय का प्रतीक है , दीपावली पर्व जीवन मे नये विचार उतपन होने का पर्व है , आज के दिन मेरा आप सभी से आग्रह है कि घर , परिवार , गांव, समाज मे सुखशांति के लिए शराब का सेवन न करे , जुवा नही खेले , कुछ लोग यह प्रकाश पर्व को जुवा खेलने और शराब पीने का पर्व मान लिए जिससे समाज , घर , परिवार में प्रकाश के जगह अंधकार हो जाता है।
 यह हर हमेशा देखने को मिलता रहा है ऐसा आप सभी नही करे यह मेरा आग्रह और निवेदन है , जो ब्यक्ति शराब पिलाने , शराब बाटने का काम करते है वह ब्यक्ति आपके जीवन से खुशिया छीनना चाहता है , घर , परिवार ,गांव को तोड़ना चाहता है इन सब पर भी आप अवश्य ध्यान रखे ।
भाई दिनेश