भोजपुर/बिहार। गोड़ना अनाइठ आरा में बसंत उत्सव के रूप में नववर्ष की रंग भरी, प्रथम होली और माँ शारदे की उपासना अंकित कुमार की देख रेख में अन्य सदस्यों द्वारा कोरोना के गाइड लाइन का पालन करते हुए उमंग और उत्साह के साथ आयोजित किया गया।
पंडाल की भव्यता मनोहारी रही। इसमें भाग लेने वाले सदस्यों में अंकित कुमार सुभम, सम्राट आशीष, पिंटू, आलोक मेहता, विशाल, रवि रंजन, बरुन, अंकित कुमार ने सभी आरा वासियों को रंग भरी प्रथम होली की शुभ कामना दी ।