DNTV India News Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Today Hindi Breaking, Latest Hindi news..

अधिवक्ता प्रीतम कुमार सिंह को गोली मार हत्या किये जाने पर जिला प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन का घोषणा।अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी।

आरा/भोजपुर। (All India lawyers association for justice) के राष्ट्रीय संयोजन समिति के सदस्य व अधिवक्ता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी द्वारा सिविल कोर्ट आरा से सुंदरनगर मौलाबाग जाने के दौरान अधिवक्ता प्रीतम कुमार सिंह को गोली मार हत्या किये जाने की घटना पर कड़े शब्दों में निंदा किया गया।
मांग करते हुए कहा गया कि अधिवक्ता के ऊपर हमला कर हत्या करने वाले हमलावरों को अविलंब गिरफ्तार करे जिला प्रशासन व मृतक के परिजनों को ₹20,00000 बिस लाख का मुआवजा और मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी दे सरकार। यदि इन मांगों को नहीं पूरा किया गया गया तो जबरदस्त आंदोलन होगा जिला प्रशासन के खिलाफ।
साथ ही कहा कि भोजपुर जिला में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है प्रशासन अपराध रोकने में विफल है। अधिवक्ता से लेकर आम आवाम पर रोज-रोज अपराधियों का हमला व हत्या हो रहा है। इसको अधिवक्ता समुदाय बर्दाश्त नहीं करेगा। अधिवक्ताओं पर हुए हमले के खिलाफ जबरदस्त आंदोलन किया जाएगा अगर हमलावरों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है।